राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 2024 में घर बैठे ऑनलाइन

यदि आप राशन कार्ड धारक हैं और आपका राशन कार्ड किसी कारण से गुम या फट गया है, तो ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अब मैं नया राशन कार्ड कहाँ से प्राप्त कर सकता हूँ।

तो इसके लिए आपको कोई परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इस लेख में हम आपको राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसके बारे विस्तृत जानकारी साझा करने वाले हैं।

आप बिना कहीं धक्के खाए घर बैठे ही ऑनलाइन अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, तो इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा जिससे आप जान पाएंगे कि राशन कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है। 

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? डिजिलॉकर वेबसाइट से

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र पर सर्च कर digilocker.gov.in के होम पेज पर आना है।
digilocker portal home page

  • इसके बाद ऊपर आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक करना है, मोबाइल नंबर, सिक्योरिटी पिन और OTP डालकर लॉगिन हो जाना है।
digilocker portal home page sign in

sign in digilocker with mobile number
  • अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ नहीं है, तो आप Sign Up पर क्लिक कर अपना अकाउंट बना लें
digilocker sign up option

  • नया अकाउंट बनाने के लिए आप अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, सिक्योरिटी पिन और OTP डालकर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लें और लॉगिन हो जाएँ।
digilocker sign up form new user

  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर तीन लाइन पर क्लिक कर Search Documents पर क्लिक कर Ration Card लिखकर सर्च करना है।
digilocker login hone ke baad home page menu

digilocker menu search documents

digilocker search bar type ration card and search

  • अब आपको अपने राज्य के राशन कार्ड विकल्प पर क्लिक करना है, जो आप चित्र में देख सकते हैं।
your state ration card

  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Ration Card Documents पर क्लिक कर देना है।
digilocker ration card documents option

  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको राशन कार्ड नंबर और अपना जिला सेलेक्ट करके Get Documents पर क्लिक कर देना है।
select ration card number and district clicking get documents

  • अब आपका राशन कार्ड आपके डिजिलॉकर अकाउंट में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा। अब आप मेनू (तीन लाइन) पर क्लिक कर Issued Document पर क्लिक करने के बाद Ration Card पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड देख सकते हैं और राशन कार्ड को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
digilocker menu issued documents

digilocker ration card download

इन लेखों को अवश्य पढ़ें।

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? NFSA वेबसाइट से

  • सबसे पहले आपको NFSA की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको ऊपर Ration Card के विकल्प पर क्लिक कर Ration Card Details on State Portals के पेज पर जाना है।
  • अब आपको अपने राज्य के ऊपर क्लिक करना है और आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
  • इसके बाद आपको अपने जिले को सेलेक्ट करना है।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो आपको ग्रामीण विकल्प को सेलेक्ट करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से आते हैं तो शहरी क्षेत्र को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपने तहसील, पंचायत और गांव का चयन करना है।
  • गांव के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने गांव के सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट देखने को मिलेगी।
  • अब आपको उस लिस्ट में अपना नाम या राशन कार्ड नंबर ढूंढना है। अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखेगी।
  • इसके बाद आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

FAQ सामान्य प्रश्न 

  1. नया राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

    आप ऑनलाइन digilocker.gov.in की वेबसाइट से या फिर nfsa.gov.in की वेबसाइट से नया राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  2. मेरे राज्य के स्टेट फूड पोर्टल में राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है, क्या करें?

    आपको अपने खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर राशन कार्ड मिल सकता है और आप जन सेवा केंद्र में जाकर भी अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

  3. राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कितना पैसा लगेगा?

    ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता।

निष्कर्ष 

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण सरल भाषा में जानकारी प्रदान की है, तो आप इस लेख में दी गई जानकारी को फॉलो कर आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं, हम कमेंट के माध्यम से आपको जल्द ही आपकी समस्या का समाधान उपलब्ध करवा देंगे।

आपको इस लेख में दी गई जानकारी उपयोगी साबित हुई या नहीं, यह आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। आपकी राय हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

राशन कार्ड से जुड़ी नवीनतम जानकारी पाने के लिए आप hindimejankaari.com के ब्लॉग साइट को विजिट जरूर करें।

Share on:

Leave a Comment